कोरोना वायरस: घर में क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर दिल्ली सरकार रखेगी नजर, आपको भेजने होगी सेल्फी

By भाषा | Updated: April 16, 2020 16:34 IST2020-04-16T16:34:58+5:302020-04-16T16:34:58+5:30

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां पर कोरोना वायरस के 1578 केस मिल चुके हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prove you're indoors with selfie: Delhi govt to ask home-quarantined people | कोरोना वायरस: घर में क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर दिल्ली सरकार रखेगी नजर, आपको भेजने होगी सेल्फी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के सभी नौ जिलों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयन ने हॉटस्पॉट जिलों की सूची में रखा गया.दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते हजारों को क्वारंटाइन में रखा गया है.

घर में ही आइसोलेट रह रहे लोगों की आवाजाही पर संदेह को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार उनसे जल्द ही एक मोबाइल एप के माध्यम से सेल्फी भेजने के लिए कहेगी। सरकार के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घर में पृथक आइसोलेट में रह रहे लोगों को अपने मोबाइल फोन में एक एप डाउनलोड करने के लिए कहें। यह कदम उठाने का उद्देश्य लोगों की आवाजाही पर नजर रखना है। अधिकारियों के मुताबिक यह देखा गया कि कुछ लोग जिन्हें सरकार ने घर में ही पृथक किया है वे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एप घर में क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की आवाजाही पर नजर रखने में काफी सहायक होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर जिला प्रशासन को घर में पृथक वास में रह रहे लोगों की आवाजाही पर संदेह होगा तो उसे घर में सेल्फी लेकर एप के माध्यम से नियंत्रण कक्ष में भेजने के लिए कहा जाएगा।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को उनके संबंधित जिले में तकनीक को अपनाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सरकार से निर्देश मिला है । मोबाइल एप का इस्तेमाल उन इलाकों में किया जाएगा जिन्हें जिला प्रशासन ने निरूद्ध क्षेत्र घोषित कर रखा है। एप का परीक्षण जारी है।’’ पुलिस के मुताबिक घर में पृथक रहने के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने छह अप्रैल तक 250 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। 

Web Title: Prove you're indoors with selfie: Delhi govt to ask home-quarantined people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे