अमित शाह के पत्र पर TMC का पलटवार, आरोप साबित करें या माफी मांगें, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति तेज

By निखिल वर्मा | Updated: May 9, 2020 13:31 IST2020-05-09T13:27:03+5:302020-05-09T13:31:20+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1678 मामले सामने आए हैं जबकि इस वायरस से 160 लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी संकट के दौरान भी केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में राजनीतिक खींचतान जारी है.

Prove allegations or apologise: TMC's Abhishek Banerjee to HM Amit Shah over letter alleging West Bengal not allowing trains with migrants. | अमित शाह के पत्र पर TMC का पलटवार, आरोप साबित करें या माफी मांगें, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति तेज

अभिषेक बनर्जी (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsइससे पहले बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर कोविड-19 संकट से निपटने के राज्य सरकार के तौर तरीके को लेकर शिकायत की। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है: अमित शाह

तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पत्र पर पलटवार किया है। बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रवासियों को लेकर आने वाली ट्रेनों को न आने देने का आरोप लगाने वाले पत्र पर गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि आरोप साबित करें या माफी मांगें। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हफ्तों तक चुप्पी साधे रखने के बाद केवल झूठ से लोगों को गुमराह करने के लिए बोलते हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘‘अन्याय” है।

देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग गंतव्य स्थानों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का संदर्भ देते हुए, गृह मंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है

शाह ने लिखा, “लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है। यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा।”

Web Title: Prove allegations or apologise: TMC's Abhishek Banerjee to HM Amit Shah over letter alleging West Bengal not allowing trains with migrants.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे