चार और भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिलना गर्व की बात: मोदी

By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:25 IST2021-08-14T17:25:22+5:302021-08-14T17:25:22+5:30

Proud to get Ramsar recognition for four more Indian sites: Modi | चार और भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिलना गर्व की बात: मोदी

चार और भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिलना गर्व की बात: मोदी

नयी दिल्ली, 14 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यह गर्व की बात है कि रामसर सूची में चार और भारतीय स्थलों को अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के रूप में जोड़ा गया है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चार भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिली है। यह एक बार फिर प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करने, वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण की दिशा में काम करने और एक हरित ग्रह के निर्माण संबंधी भारत के सदियों पुराने लोकाचार को प्रकट करता है।’’

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के दो एवं गुजरात के दो यानी कुल चार और भारतीय स्थलों को ‘रामसर संधि’ के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के तौर पर मान्यता दी गई है और देश में अब इस प्रकार के स्थलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proud to get Ramsar recognition for four more Indian sites: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे