प्रदर्शनकारियों ने उपाध्याय, अन्य को रिहा करने की मांग को लेकर थाने के बाहर सड़क अवरुद्ध की

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:06 IST2021-08-10T19:06:28+5:302021-08-10T19:06:28+5:30

Protesters block road outside police station demanding release of Upadhyay, others | प्रदर्शनकारियों ने उपाध्याय, अन्य को रिहा करने की मांग को लेकर थाने के बाहर सड़क अवरुद्ध की

प्रदर्शनकारियों ने उपाध्याय, अन्य को रिहा करने की मांग को लेकर थाने के बाहर सड़क अवरुद्ध की

नयी दिल्ली, 10 अगस्त जंतर-मंतर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय और पांच अन्य को रिहा करने की मांग को लेकर लोगों के एक समूह ने मंगलवार को यहां कनॉट प्लेस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने बताया कि खुद को हिन्दू नेता बताने वाली रागिनी तिवारी सहित लगभग 40-50 लोगों ने कनॉट प्लेस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दी, जिससे क्षेत्र में यातायात जाम हो गया।

पुलिस ने कहा कि हालांकि प्रदर्शनकारियों को बाद में क्षेत्र से हटाकर बस के जरिए उनके गंतव्यों तक भेज दिया गया।

जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारों से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया था।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘‘बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुए एक कार्यक्रम में भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में कनॉट प्लेस थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अश्विनी उपाध्याय, प्रीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, विनोद शर्मा और विनीत वाजपेयी के रूप में हुई है।’’

जंतर-मंतर पर भारत जोड़ो आंदोलन द्वारा रविवार को किए गए प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। उपाध्याय ने मुस्लिम विरोधी नारेबाजी की किसी घटना में शामिल होने से इनकार किया था।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर वायरल हुए वीडियो की जांच करने को कहा है। यदि वीडियो सही है, तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protesters block road outside police station demanding release of Upadhyay, others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे