मप्र के उज्जैन में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के खिलाफ दक्षिणपंथी संगठनों का विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: August 21, 2021 21:02 IST2021-08-21T21:02:35+5:302021-08-21T21:02:35+5:30

Protest by right-wing organizations against pro-Pakistan sloganeering in Ujjain, MP | मप्र के उज्जैन में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के खिलाफ दक्षिणपंथी संगठनों का विरोध प्रदर्शन

मप्र के उज्जैन में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के खिलाफ दक्षिणपंथी संगठनों का विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों और भगवा वस्त्र पहने धार्मिक नेताओं ने शनिवार को पाकिस्तान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया और दो दिन पहले मुहर्रम के मौके पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की। इस बीच, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने शनिवार को फोन पर ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि पुलिस ने नारेबाजी करने के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या दस हो गई है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच गिरफ्तार किए गए सात लोगों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष तीन लोग पुलिस हिरासत में हैं। शुक्रवार को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि उनकी सरकार ‘‘ तालिबान जैसी ’’ मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात को उज्जैन की गीता कॉलोनी में मुहर्रम के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए। शहर के जीवाजी गंज थाने के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (दंगे के लिए उकसाने हेतु) और 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुक्ला ने कहा, ‘‘ हमने नारे लगाने वाले 16 लोगों की पहचान की है तथा अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।’’ मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है,उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है। लोग गिरफ्तार किये गये। तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो। लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protest by right-wing organizations against pro-Pakistan sloganeering in Ujjain, MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे