Prophet Remarks Row: कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन मामले में अबतक 400 से अधिक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन पर हुआ हमला, झारखंड में तनाव जारी

By अनिल शर्मा | Updated: June 13, 2022 08:28 IST2022-06-13T08:23:19+5:302022-06-13T08:28:27+5:30

महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने अब नूपुर शर्मा को सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है, जबकि जिंदल को भी उनके खिलाफ दर्ज मामले में रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि द्वारा 30 मई को दर्ज कराई गई शिकायत पर 15 जून को तलब किया गया है। इससे पहले ठाणे में पुलिस ने शर्मा को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है जबकि मुंबई पुलिस ने उन्हें 25 जून को तलब किया है।

Prophet Remarks Row Over 400 arrested after Friday protests in several states, more violence in West Bengal Jharkhand | Prophet Remarks Row: कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन मामले में अबतक 400 से अधिक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन पर हुआ हमला, झारखंड में तनाव जारी

Police conducted flag march in various areas of Lucknow: Photo ANI

Highlightsपश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध मामले में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैउत्तर प्रदेश के आठ जिलों से 316 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैपश्चिम बंगाल के नादिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन को क्षतिग्रस्त कर दिया

Prophet Remarks Row: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। शुक्रवार के बाद भी कई राज्यों में छिटपुट हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर अब तक 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं यूपी में आरोपियों के घरों (कथित अवैध) को अधिकारियों ने तबाह कर दिया है। 

यूपी में 316 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि 13 मामले दर्ज किए गए हैं और आठ जिलों से 316 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने कहा, "प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 79, हाथरस में 51, अंबेडकर नगर में 34, मुरादाबाद में 35, फिरोजाबाद में 15, अलीगढ़ में छह और जालौन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"

पश्चिम बंगाल में 100 गिरफ्तार, झारखंड में हजारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उधर, पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध मामले में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रांची पुलिस ने झारखंड में 10 जून को हुई झड़पों के लिए “हजारों” लोगों के खिलाफ 25 प्राथमिकी दर्ज की है। झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पश्चिम बंगाल के बेथुआडहरी स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन पर हमला हुआ

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा के बयान का विरोध कर रहे थे। इसके साथ ही हिंसा और विरोध की और छिटपुट घटनाएं हुईं, जबकि हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू रही।

नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों के सड़कों पर उतरने, पथराव करने और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद अधिकारियों ने कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और प्रतिबंध लगा दिया था। जहां नूपुर शर्मा को भाजपा ने निलंबित कर दिया था वहीं जिंदल को कई इस्लामिक देशों के विरोध के बीच पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। देश के विभिन्न हिस्सों में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संबंधित मामलों में उनके और अन्य के खिलाफ कई मामले और अदालती शिकायतें दर्ज की जा रही हैं।

नूपुर शर्मा को भिवंडी पुलिस ने तलब किया

महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने अब नूपुर शर्मा को सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है, जबकि जिंदल को भी उनके खिलाफ दर्ज मामले में रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि द्वारा 30 मई को दर्ज कराई गई शिकायत पर 15 जून को तलब किया गया है। इससे पहले ठाणे में पुलिस ने शर्मा को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है जबकि मुंबई पुलिस ने उन्हें 25 जून को तलब किया है।

यूपी में दंगाइयों पर राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। यूपी सीएम ने अधिकारियों को दंगाइयों से कड़ाई से निपटने को कहा है।प्रयागराज में जहां शुक्रवार को भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया, वहीं रविवार को नगर निकाय ने भारी पुलिस तैनाती के बीच शुक्रवार की हिंसा के कथित मास्टरमाइंड के घर को ध्वस्त कर दिया।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राज्य प्रशासन अपराधियों और दंगा आरोपियों पर नकेल कसता रहा है। उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त या तोड़ रहा है। एक दिन पहले, सहारनपुर में दंगा करने के आरोपित दो अन्य लोगों की संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया था, जहां पथराव भी हुआ था।

शुक्रवार हिंसा के मास्टर माइंड के घर पर चला बुलडोजर

रविवार प्रयागराज में जेके आशियाना के करेली इलाके में स्थित शुक्रवार हिंसा के मास्टर माइंड जावेद अहमद के घर को तबाह कर दिया गया।  पुलिस कर्मी और एक जेसीबी मशीन सुबह करीब 10.30 बजे करेली थाने पहुंचे और दोपहर करीब 1 बजे तोड़फोड़ शुरू हुई।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, 'पीडीए से बिना नक्शा पास कराए ही घर बनाया गया था। इसके लिए उन्हें 10 मई को नोटिस जारी किया गया था और 24 मई को अपना पक्ष रखने को कहा गया था। दी गई तारीख पर न तो जावेद और न ही उनके वकील आए। नहीं दस्तावेज भी प्रस्तुत किया गया था।  इसलिए 25 मई को विध्वंस आदेश जारी किए गए थे।"

पुलिस ने दावा किया कि जावेद के घर से बरामद सामानों में दो देशी पिस्तौल, कई जिंदा कारतूस, झंडे, पोस्टर और बैनर शामिल हैं।पुलिस ने शनिवार को कहा था कि जावेद अहमद उर्फ ​​पम्प को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रांची में 33 घंटे बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा

उधर, रांची में लगभग 33 घंटे के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। यहां तक ​​​​कि रैपिड एक्शन फोर्स, आतंकवाद विरोधी दस्ते, विशेष टास्क फोर्स और जिला पुलिस को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है जिसमें "38 चिन्हित कमजोर पॉकेट्स शामिल हैं।

झड़प के दौरान मारे गए व्यक्तियों के परिवारों ने कही ये बात

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम में फ्लैग मार्च किया और किसी भी सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सरायकेला-खरसावां से सटे सरायकेला-खरसावां में निषेधाज्ञा लागू की। शुक्रवार की झड़पों के दौरान मारे गए मोहम्मद मुदस्सिर आलम और मोहम्मद साहिल के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वे विरोध जुलूस का हिस्सा नहीं थे।

पुलिस फायरिंग के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। झा ने कहा, "गोलीबारी ही अंतिम उपाय है। हमने गोलीबारी करने से पहले सभी नियमों का पालन किया, क्योंकि भीड़ आक्रामक और बेकाबू थी। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि मामले की जांच चल रही है।" रंजन ने कहा कि 12 थाना क्षेत्रों में से छह से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा हटा ली गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बेथुआडहरी में 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, घरों को क्षतिग्रस्त किया और सड़कों पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर उनमें से एक वर्ग बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन के अंदर गया और वहां एक प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन पर हमला कर दिया। घटना के कारण उस लाइन पर ट्रेन सेवा करीब दो घंटे तक बाधित रही।

ट्रेन पर हमले को लेकर 10 गिरफ्तार

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शाम करीब छह बजकर पांच मिनट पर हुई इस घटना के सिलसिले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक अन्य समूह ने नादिया में धुबुलिया रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के कुछ कर्मचारी और कृष्णानगर-लालगोला लोकल ट्रेन के यात्री घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल में 100 गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया, "वर्तमान में समग्र स्थिति शांतिपूर्ण है क्योंकि हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों में किसी भी ताजा घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है। अब तक कुल 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारा बल अलर्ट पर है और अशांति पैदा करने के किसी भी प्रयास से दृढ़ता से निपटा जाएगा।" बता दें,  कोलकाता में, पार्क सर्कस, किडरपुर, राजाबाजार और मल्लिकबाजार जैसे "संवेदनशील माने जाने वाले" क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कांथी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जम्मू-कश्मीर में भी आरोपियों पर कार्रवाई

जम्मू और कश्मीर में, कथित तौर पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था क्योंकि चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू और निषेधात्मक आदेशों के तहत सख्त प्रतिबंध लागू थे। आरोपी आदिल गफूर गनई को रविवार तड़के उसके घर से चिनार मोहल्ला इलाके में उसके आवास पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उसपर  पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ एक विरोध रैली के दौरान 9 जून को मरकजी जामिया मस्जिद भद्रवाह से भड़काऊ भाषण देने का आरोप था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डोडा और किश्तवाड़ दोनों जिलों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
 

Web Title: Prophet Remarks Row Over 400 arrested after Friday protests in several states, more violence in West Bengal Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे