गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:17 IST2021-06-24T23:17:29+5:302021-06-24T23:17:29+5:30

Property worth more than Rs 6 crore of criminals attached in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

नोएडा, 24 जून उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने अपराध के माध्यम से धन अर्जित करने वाले विभिन्न अपराध सरगनाओं की करीब छह करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत की गई है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि विशेष न्यायालय के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद नवीन कुमार भाटी का ग्रेटर नोएडा स्थित करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये का फ्लैट आज कुर्क कर लिया गया। वह सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है।

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर कानून के तहत नामजद सीमा देवी के राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में स्थित चार फ्लैट कुर्क किए गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये है।

सिंह ने बताया कि गैंगस्टर कानून के तहत नामजद रेखा के दो आवासीय प्लाट कुर्क किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है। उसका पति बबली नागर कुख्यात रणपाल भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसने अवैध रूप से धन अर्जित कर यह संपत्ति उसके नाम कराई थी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज गैंगस्टर/माफियाओं पर कार्यवाही के दौरान लगभग छह करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने अपराधियों/माफियाओं की सवा सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Property worth more than Rs 6 crore of criminals attached in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे