बाइक बोट घोटाला मामले में फ्रेंचाइजी हेड की संपत्ति जब्त

By भाषा | Updated: July 12, 2021 15:51 IST2021-07-12T15:51:38+5:302021-07-12T15:51:38+5:30

Property of franchisee head seized in bike boat scam case | बाइक बोट घोटाला मामले में फ्रेंचाइजी हेड की संपत्ति जब्त

बाइक बोट घोटाला मामले में फ्रेंचाइजी हेड की संपत्ति जब्त

नोएडा, 12 जुलाई गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बाइक बोट घोटाला मामले में कंपनी के फ्रेंचाइजी हेड विजय पाल कसाना की मेरठ स्थित एक करोड़ 30 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया सी-बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर संजय भाटी तथा उनके कई सहयोगियों ने देश के लाखों लोगों से अरबों रुपए की ठगी की थी। इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि बाइक बोट के फ्रेंचाइजी हेड विजयपाल कसाना की मेरठ स्थित लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत जब्त की है। उन्होंने बताया कि विजयपाल अप्पू इन्क्लेव रुड़की रोड, मेरठ का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहा है। ईडी ने बाइक बोट कंपनी से जुड़े लोगों की करीब 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अब तक जब्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Property of franchisee head seized in bike boat scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे