जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट में पर्यटकों के खाना बनाने और आग जलाने पर पाबंदी
By भाषा | Updated: June 18, 2021 22:26 IST2021-06-18T22:26:17+5:302021-06-18T22:26:17+5:30

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट में पर्यटकों के खाना बनाने और आग जलाने पर पाबंदी
जम्मू, 18 जून जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के अधिकारियों ने प्रसिद्ध पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट और इसके आसपास के इलाकों में खाना बनाने, आग जलाने, कूड़ा फेंकने और पॉलिथीन व अन्य प्लास्टिक सामानों के इस्तेमाल पर शुक्रवार को पूरी तरह पाबंदी लगा दी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पटनीटॉप विकास प्राधिकरण (पीडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए प्रतिबंध आदेश जारी किया।
उन्होंने कहा कि पटनीटॉप में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है और उनमें से बड़ी संख्या में पर्यटकों को खाना बनाते, आग जलाते और वन क्षेत्र में कूड़ा या कचरा फेंकते देखा गया है।
प्रवक्ता ने आदेश का हवाला देते हुए कहा, ''इन कृत्यों से पर्यावरणीय खतरे, प्रदूषण, गलियों और नालियों के जाम होने के अलावा बहुत अधिक दिक्कतें पैदा हो सकती हैं और रिजॉर्ट के साथ-साथ प्राधिकरण व पर्यटन विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।