Video: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करना पड़ गया अलीगढ़ के प्रोफेसर को भारी, वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई आपत्ति, लिया गया यह एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2022 16:00 IST2022-06-01T13:44:28+5:302022-06-01T16:00:50+5:30

मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कुछ नेताओं ने प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनहीनता और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाया है।

Professor read Namaz college garden Aligarh Bharatiya Janata Yuva Morcha students objected Shree Varshney Degree College video | Video: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करना पड़ गया अलीगढ़ के प्रोफेसर को भारी, वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई आपत्ति, लिया गया यह एक्शन

Video: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करना पड़ गया अलीगढ़ के प्रोफेसर को भारी, वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई आपत्ति, लिया गया यह एक्शन

Highlightsकॉलेज के बगीचे में प्रोफेसर द्वारा नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा कि कैसे प्रोफेसर कॉलेज के बगीचे अपनी नमाज को अदा कर रहे हैं।ऐसे में दबाव में आकर कॉलेज ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्रोफेसर द्वारा कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े विद्यार्थियों ने इस घटना पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे थे। इसके बाद दबाव में आकर कॉलेज ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की है। इस पर बोलते हुए पुलिस ने कहा कि मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई करेगी। वहीं इस पूरी घटना पर प्रोफेसर के तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करते हुए एक प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद एक हिंदू संगठन से जुड़े कुछ विद्यार्थियों द्वारा कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है। यह मामला श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज का है, जहां प्रोफेसर एस आर खालिद को मंगलवार को एक महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि रविवार को वायरल हुए एक वीडियो में खालिद कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई थी आपत्ति

कॉलेज के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनहीनता और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। इस संबंध में क्वार्सी पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। 


                                

मामले में पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने कहा कि कॉलेज प्राधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। छात्र नेता दीपक शर्मा आजाद ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर के भीतर नमाज अदा कर प्रोफेसर कालेज परिसर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में जांच चल रही है। 
 

Web Title: Professor read Namaz college garden Aligarh Bharatiya Janata Yuva Morcha students objected Shree Varshney Degree College video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे