Video: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करना पड़ गया अलीगढ़ के प्रोफेसर को भारी, वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई आपत्ति, लिया गया यह एक्शन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2022 16:00 IST2022-06-01T13:44:28+5:302022-06-01T16:00:50+5:30
मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कुछ नेताओं ने प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनहीनता और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाया है।

Video: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करना पड़ गया अलीगढ़ के प्रोफेसर को भारी, वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई आपत्ति, लिया गया यह एक्शन
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्रोफेसर द्वारा कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े विद्यार्थियों ने इस घटना पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे थे। इसके बाद दबाव में आकर कॉलेज ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की है। इस पर बोलते हुए पुलिस ने कहा कि मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई करेगी। वहीं इस पूरी घटना पर प्रोफेसर के तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करते हुए एक प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद एक हिंदू संगठन से जुड़े कुछ विद्यार्थियों द्वारा कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है। यह मामला श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज का है, जहां प्रोफेसर एस आर खालिद को मंगलवार को एक महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि रविवार को वायरल हुए एक वीडियो में खालिद कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई थी आपत्ति
कॉलेज के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनहीनता और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। इस संबंध में क्वार्सी पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
ABVP leaders have complained against this muslim professor offering namaz in a college of Aligarh.
— Puja Nirbhay Pandey (@Puja97pandey) May 28, 2022
ABVP leaders says they will not allow such activities in college premises.
"Such activities" pic.twitter.com/3d2loGDn52
मामले में पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने कहा कि कॉलेज प्राधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। छात्र नेता दीपक शर्मा आजाद ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर के भीतर नमाज अदा कर प्रोफेसर कालेज परिसर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में जांच चल रही है।