प्रोफेसर ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने जेएनयू को भेजा नोटिस

By भाषा | Updated: July 20, 2019 09:03 IST2019-07-20T09:03:11+5:302019-07-20T09:03:11+5:30

डीएमसी ने कहा कि जेएनयू में एक प्रोफेसर ने जेएनयू प्रशासन, विशेषकर ‘सामाजिक बहिष्कार और समावेशी नीति अध्ययन केंद्र’ के निदेशक द्वारा 'क्रमबद्ध तरीके से उत्पीड़न' की शिकायत की है।

Professor accused of harassment, Delhi minority commission sent notice to JNU | प्रोफेसर ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने जेएनयू को भेजा नोटिस

जेएनयू: प्रोफेसर ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर ने मुस्लिम होने के कारण उसे परेशान किए जाने की शिकायत की जिसके बाद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने जेएनयू को शुक्रवार को नोटिस जारी किया। जेएनयू प्राधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है।

डीएमसी ने कहा कि जेएनयू में एक प्रोफेसर ने जेएनयू प्रशासन, विशेषकर ‘सामाजिक बहिष्कार और समावेशी नीति अध्ययन केंद्र’ के निदेशक द्वारा 'क्रमबद्ध तरीके से उत्पीड़न' की शिकायत की है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस और अंतरिम आदेश जारी किए गए हैं।

उसने कहा कि प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि यह जेएनयू के कुलपति की सहमति से हो रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके मुसलमान होने के कारण उसे परेशान किया जा रहा है ताकि अंतत: उसे संस्थान से 'बाहर निकाला जा सके'।

Web Title: Professor accused of harassment, Delhi minority commission sent notice to JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे