साकिब सलीम अभिनीत 'क्रैकडाउन' के दूसरे सीजन का निर्माण शुरू

By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:49 IST2021-12-21T15:49:14+5:302021-12-21T15:49:14+5:30

Production on the second season of Saqib Saleem starrer 'Crackdown' begins | साकिब सलीम अभिनीत 'क्रैकडाउन' के दूसरे सीजन का निर्माण शुरू

साकिब सलीम अभिनीत 'क्रैकडाउन' के दूसरे सीजन का निर्माण शुरू

मुंबई, 21 दिसंबर साकिब सलीम अभिनीत जासूसी एक्शन ड्रामा सीरीज 'क्रैकडाउन' के दूसरे सीजन कि निर्माण कार्य मंगलवार से राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो गया।

डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट सलेक्ट पर प्रसारित होने वाली सीरीज 'क्रैकडाउन' का निर्देशन फिल्मकार अपूर्व लाखिया ने किया है। यह सीरीज़ भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के कुछ अधिकारियों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।

सीरीज में साकिब ने रॉ अधिकारी रियाज़ पठान का किरदार निभाया है।

'क्रैकडाउन' के पहले सीजन में साकिब सलीम के अलावा इकबाल खान, वलूचा डिसूजा, श्रेया पिलगांवकर, अंकुर भाटिया और राजेश तैलंग जैसे कलाकार नजर आए थे। दूसरे सीजन में इन सभी कलाकारों के अलावा फ्रेडी दारूवाला, सोनाली कुलकर्णी और रश्मि अगडेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Production on the second season of Saqib Saleem starrer 'Crackdown' begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे