प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को बंद नहीं करने का आग्रह किया

By भाषा | Published: December 30, 2021 10:02 PM2021-12-30T22:02:20+5:302021-12-30T22:02:20+5:30

Producers Guild of India urges Delhi government not to shut down cinema halls | प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को बंद नहीं करने का आग्रह किया

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को बंद नहीं करने का आग्रह किया

मुंबई, 30 दिसंबर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित रहने देने की अनुमति देने का आग्रह किया और कहा कि सिनेमाघर दर्शकों के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करते हैं।

ओमीक्रॉन स्वरूप के आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राज्य में ‘येलो अलर्ट’ जारी करने की घोषणा की थी जिसके कारण स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद हो गए।

लगभग 150 कंपनियों की सदस्यता वाली गिल्ड ने दिल्ली सरकार से कहा कि थिएटर दर्शकों को "स्वच्छ वातावरण" उपलब्ध कराने में सक्षम हैं क्योंकि वे सभी आवश्यक कोविड रोधी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्वीट में कहा, “दिल्ली सरकार से हम सिनेमाघरों को संचालित रहने देने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं। सिनेमाघर अन्य प्रतिष्ठानों की तुलना में भौतिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए एक स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की बेहतर क्षमता से लैस हैं।’’

संगठन ने उस बयान को भी साझा किया जिसे मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने दिन में पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

एमएआई सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Producers Guild of India urges Delhi government not to shut down cinema halls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे