प्रदर्शनकारी किसान का ऐलान, मांगें माने जाने तक नहीं मनाएंगे नए वर्ष का जश्न

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 1, 2021 07:55 IST2021-01-01T07:52:03+5:302021-01-01T07:55:50+5:30

आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोतरी और पराली जलाने पर जुर्माना लगाने से जुड़ी चिंताओं के निदान करने का जो भरोसा दिया, वह नए साल के जश्न मनाने के लिए काफी नहीं है.

Proclamation of the protesting farmer, will not celebrate the new year till the demands are met | प्रदर्शनकारी किसान का ऐलान, मांगें माने जाने तक नहीं मनाएंगे नए वर्ष का जश्न

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकिसान आंदोलन के दौरान ठंड व सड़क दुर्घटना आदि में अब तक तीन दर्जन से अधिक किसानों की जानें गई हैं.किसानों का कहना है कि तीनों काले कानून वापस लेने व एमएसपी की गारंटी दिए बिना वापस लौटने का कोई सवाल ही नहीं है।

नई दिल्लीदिल्ली के निकट सिंघु बॉर्डर पर एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है कि केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर उनकी मांगें केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने तक वे नए वर्ष का जश्न नहीं मनाएंगे.

पंजाब के रोपड़ से आए किसान हरजिंदर सिंह ने कहा, ''सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मान लेती, तब तक हमारे के लिए कोई नया साल नहीं है.'' किसानों का कहना था कि कल हुई बातचीत में सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोतरी और पराली जलाने पर जुर्माना लगाने से जुड़ी चिंताओं का निदान करने का भरोसा दिया, लेकिन यह जश्न मनाने के लिए काफी नहीं है.

पंजाब के होशियापुर से पहुंचे हरमेश सिंह ने कहा, ''सरकार जिन दो मांगों पर सहमत हुई है वो अभी कानून नहीं हैं. अभी इनका असर नहीं होना था. हम सरकार के पास स्पष्ट मांगों के साथ गए हैं. वे अपने हिसाब से चीजें तय नहीं कर सकते. उन्हें हमारी सारी मांगों को सुनना होगा.''

जालंधर के निवासी गुरप्रीत हैयर और भटिंडा के रहने वाले प्रताप सिंह ने फैसला किया है कि वह हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष के अवसर पर 'सेवा' करेंगे, लेकिन इस बार वे किसान के बीच करेंगे.

Web Title: Proclamation of the protesting farmer, will not celebrate the new year till the demands are met

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे