देश में संभवतः पहली बार बिहार के गया में होने जा रहा है देशभर के जुड़वां भाई-बहनों का एक भव्य समागम

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2025 16:48 IST2025-05-03T16:45:41+5:302025-05-03T16:48:18+5:30

यह कार्यक्रम देश में संभवतः पहली बार इस स्तर पर हो रहा है, जिसमें एक साथ हज़ार से अधिक जुड़वां जोड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस अनोखी पहल का उद्देश्य जुड़वां लोगों को एक साझा मंच देना है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की भी योजना है।

Probably for the first time in the country, a grand gathering of twin brothers and sisters from all over the country is going to take place in Gaya, Bihar | देश में संभवतः पहली बार बिहार के गया में होने जा रहा है देशभर के जुड़वां भाई-बहनों का एक भव्य समागम

देश में संभवतः पहली बार बिहार के गया में होने जा रहा है देशभर के जुड़वां भाई-बहनों का एक भव्य समागम

पटना:बिहार के गया में आगामी 10 मई को एक अनूठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां देशभर के जुड़वां भाई-बहनों का एक भव्य समागम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम देश में संभवतः पहली बार इस स्तर पर हो रहा है, जिसमें एक साथ हज़ार से अधिक जुड़वां जोड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस अनोखी पहल का उद्देश्य जुड़वां लोगों को एक साझा मंच देना है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की भी योजना है।

कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और देश के कोने-कोने से जुड़वां भाई-बहन इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए संपर्क साध रहे हैं। अब तक मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से करीब 100 जुड़वां जोड़ियां आयोजकों से संपर्क कर चुकी हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। 

इस अनूठी पहल के पीछे हैं गया शहर के पंजाबी कॉलोनी, नई गोदाम इलाके के रहने वाले जुड़वां भाई संतोष कुमार(छोटे) और आशुतोष कुमार(बड़े)। दोनों भाई न केवल देखने में एक जैसे हैं, बल्कि उनकी आदतें, हाव-भाव और सोच में भी अद्भुत मेल है। 

उन्होंने मिलकर यह संकल्प लिया है कि देशभर के जुड़वा लोगों को एक मंच पर लाकर इस रिश्ते की विशिष्टता को सबके सामने रखा जाए। संतोष और आशुतोष का मानना है कि जुड़वां लोगों में कोई न कोई विशेषता या जुड़ाव की अनोखी कहानी जरूर होती है, जो लोगों को रोमांचित कर देती है। इसी सोच के साथ यह आयोजन सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Web Title: Probably for the first time in the country, a grand gathering of twin brothers and sisters from all over the country is going to take place in Gaya, Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BiharGayaबिहार