इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, कई नक्सली हमले में रहे थे शामिल

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:54 IST2021-12-02T16:54:20+5:302021-12-02T16:54:20+5:30

Prize Naxalite couple surrendered, many Naxalites were involved in the attack | इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, कई नक्सली हमले में रहे थे शामिल

इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, कई नक्सली हमले में रहे थे शामिल

दंतेवाड़ा, दो दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इनामी एक नक्सली दंपत्ति ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज जिले में दक्षिण बस्तर डिविजन के अंतर्गत प्लाटून नंबर नौ के कमांडर पोज्जा उर्फ संजू माड़वी (24) और उसकी पत्नी पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी (22) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सलियों के सर पर पांच—पांच लाख रुपए का इनाम था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपत्ति के खिलाफ मार्च 2020 में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनपा गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में सुरक्षा बलों के 26 जवान शहीद हुए थे तथा 20 जवान घायल हुए थे।

उन्होंने बताया कि नक्सली दंपत्ति के खिलाफ इस वर्ष अप्रैल माह में बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकलगुड़ा गांव के करीब सुरक्षाबलों पर नक्सली हमले की घटना में भी शामिल होने का आरोप है। इस घटना में 22 जवान शहीद हुए थे तथा 26 अन्य जवान घायल हुए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दंपत्ति इसके अलावा कई नक्सली हमलों और आगजनी की घटना में शामिल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने का आह्वान किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 119 इनामी नक्सलियों सहित कुल 459 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize Naxalite couple surrendered, many Naxalites were involved in the attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे