रैली में बाइबिल को उद्धृत करने पर मोदी को निशाने पर लिया प्रियंका गांधी ने

By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:51 IST2021-03-31T21:51:05+5:302021-03-31T21:51:05+5:30

Priyanka Gandhi targets Modi for quoting Bible at rally | रैली में बाइबिल को उद्धृत करने पर मोदी को निशाने पर लिया प्रियंका गांधी ने

रैली में बाइबिल को उद्धृत करने पर मोदी को निशाने पर लिया प्रियंका गांधी ने

त्रिशूर, 31 मार्च कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक चुनावी रैली में ‘बाइबिल’ को उद्धृत करने और भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में ट्रेन यात्रा के दौरान भगवा पार्टी के ‘गुंडों’ के कथित उत्पीड़न की शिकार हुई ननों के लिए कुछ नहीं कहने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह इसलिए है क्योंकि केरल में चुनाव सामने हैं। मैंने उन बहनों के बारे में एक भी शब्द नहीं सुना जिनका झांसी में उत्पीड़न किया गया। ’’

एक दिन पहले ही पालक्कड़ में एक चुनावी सभा में मोदी ने कथित सोना तस्करी मामले में राज्य के सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पर मंगलवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि जिस प्रकार चांदी के चंद टुकड़ों के लिए जुडास ने ईसा मसीह को धोखा दिया , उसी प्रकार एलडीएफ ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया है।

यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि एक तरफ देश में विभाजन एवं नफरत के बीज बोना और दूसरी तरफ बाइबिल का हवाला देना-- इससे अधिक खोखली बात और नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ननों के साथ कई सालों तक काम किया जिन्होंने उन्हें सिखाया कि बेसहारों के घाव कैसे साफ किये जाएं।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैंने मदर टेरेसाज ऑर्डर ऑफ मिशनरीज ऑफ चैरिटी में अपनी बहनों के साथ कई सालों तक काम किया। ’’

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘ मैं दिल्ली में उनके यहां स्वयंसेवी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने मुझे सेवा की गरिमा सिखायी। और आज जब मैं अक्सर उनसे मिलती हूं तो वे मुझे बताती हैं कि कैसे उनका उत्पीड़न किया जाता है।’’

प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब मोदी ने ‘‘पवित्र बाइबिल का हवाला दिया’’ तब उन्हें बड़ा रोचक लगा।

गांधी ने कहा, ‘‘ राजनीतिक मंच से यीशू की बातें उद्धृत करना और गरीबों की सेवा में जीवन बिताने वालों का उत्पीड़न... इससे अधिक हास्यास्पद बात और नहीं हो सकती है।’’

केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने धर्म के नाम पर देश को बांट दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi targets Modi for quoting Bible at rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे