पीएम मोदी के 'खान मार्केट गैंग' वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, '50 घंटे तपस्या की होती तो ऐसी बातें नहीं करते'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2019 12:30 PM2019-05-12T12:30:55+5:302019-05-12T12:30:55+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के दौर के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10 सीट, बिहार, मध्य प्रदेश की 8-8 सीट पर मतदान है। दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान होना है।

Priyanka Gandhi speaks after casting her vote says It is quite clear that the BJP government is losing | पीएम मोदी के 'खान मार्केट गैंग' वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, '50 घंटे तपस्या की होती तो ऐसी बातें नहीं करते'

पीएम मोदी के 'खान मार्केट गैंग' वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, '50 घंटे तपस्या की होती तो ऐसी बातें नहीं करते'

Highlightsप्रियंका गांधी ने यह भी दावा किया है कि इस बार भाजपा की सरकार जा रही है।दिल्ली के लोधी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय के पोलिंग बूथ में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मतदान किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'खान मार्केट गैंग' वाले बयान पर पलटवार किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि अगर पीएम मोदी ने 50 घंटे की तपस्या की होती तो वो ऐसी बातें नहीं करते। लोधी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय के पोलिंग बूथ पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मतदान किया। वोट करने के बाद उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी को बस इधर-उधर की बात करनी होती है। जो बात उन्हें करना चाहिए वह नहीं करते हैं।'

'खान मार्केट गैंग' वाले पीएम मोदी के बयान पर जब प्रियंका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर पीएम मोदी ने सच में 50 साल तपस्या की होती तो वो ऐसी बातें ही नहीं करते। प्रधानमंत्री के पास किसी बात का जवाब नहीं है। उन्होंने जनता से जो वादे किए वो पूरे नहीं किए चाहे वह 15 लाख वाला वादा हो या 2 करोड़ रोजगार का।' 

पीएम मोदी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मोदी की छवि खान मार्केट गैंग ने नहीं बनाई है। इसको बनाने में 45 साल की तपस्या लगी है। आप इसे किसी कीमत पर बिगाड़ नहीं सकते हैं। 

प्रियंका गांधी ने यह भी दावा किया है कि इस भाजपा की सरकार जा रही है। जनता बीजेपी से शासन से एकदम परेशान हो चुकी है। इसलिए इतना तो तय है कि बीजेपी की सरकार जा रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के दौर में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10 सीट, बिहार, मध्य प्रदेश की 8-8 सीट पर मतदान है। दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहे हैं। 

Web Title: Priyanka Gandhi speaks after casting her vote says It is quite clear that the BJP government is losing



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.