'मोदी जी...मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए', कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने कहा- मेरा भाई देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 30, 2023 09:12 PM2023-04-30T21:12:28+5:302023-04-30T21:14:40+5:30

कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने कहा, "हिम्मत रखिए मोदी जी। मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए। मेरा भाई कहता है कि वह इस देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है। मेरा भाई कहता है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा, चाहे गाली दो, गोली मारो या चाकू मारो।"

Priyanka Gandhi in Karnataka said PM Modi should learn from Rahul Gandhi | 'मोदी जी...मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए', कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने कहा- मेरा भाई देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है

प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में रैली की

Highlightsप्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशानाकहा- मोदी जी, मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिएकहा- मोदी जी। मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के प्रचार में जुटीं प्रियंका गांधी ने जमखंडी में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मेरे भाई राहुल गांधी से सीखना चाहिए। 

प्रियंका ने कहा, "मैंने पहला ऐसा पीएम देखा है जो जनता के सामने कहता है कि मुझे गाली दी जा रही है। पीएम के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है। मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए जो कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा।"

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "किसान हर मौसम में खेती करते हैं, लेकिन वे आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि सरकार ने कोई सुविधा नहीं दी। आप ट्रैक्टर, खाद, कीटनाशक समेत सब चीजों पर टैक्स देते हैं। ऐसे में आपको लगता होगा कि इतनी मेहनत के बाद भी मेरी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीले सांप' वाले बयान को लेकर जारी सियासत पर प्रियंका गांधी ने कहा, "अगर आप उनके (बीजेपी) द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूची तैयार करना शुरू कर दें तो हम एक के बाद कई किताबें प्रकाशित करा सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है। मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं। इंदिरा जी (इंदिरा गांधी), उन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं। राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैंने पी वी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है। लेकिन वह (मोदी) पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं। वह आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यालय में किसी ने लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उन लोगों के बारे में एक सूची बनाई है जिन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार गाली दी थी।"

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "हिम्मत रखिए मोदी जी। मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए। मेरा भाई कहता है कि वह इस देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है। मेरा भाई कहता है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा, चाहे गाली दो, गोली मारो या चाकू मारो। मोदी जी डरिए मत। ये सार्वजनिक जीवन है और ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं। साहस दिखाने और आगे बढ़ने की जरूरत है। अब जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो मैं आपको बता दूं, अगर आप एक और बात सीखते हैं तो यह अच्छा होगा, लोगों की आवाज सुनें।"

Web Title: Priyanka Gandhi in Karnataka said PM Modi should learn from Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे