प्रियंका ने असम में चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार होने और भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: April 6, 2021 10:45 IST2021-04-06T10:45:17+5:302021-04-06T10:45:17+5:30

Priyanka accuses Election Commission of irresponsibility in Assam and negative politics on BJP | प्रियंका ने असम में चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार होने और भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया

प्रियंका ने असम में चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार होने और भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, छह अप्रैल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने असम विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच मंगलवार को चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार होने और भाजपा पर नकारात्मक राजनीतिक करने का आरोप लगाया।

उन्होंने प्रदेश के लोगों का आह्वान भी किया कि वे प्रगति की गारंटी का रास्ता चुनें।

प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज असम में अंतिम चरण का चुनाव है। मेरी सभी मतदाता बहनों - भाइयों से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गैरजिम्मेदार चुनाव आयोग व सत्ताधारी दल की नकारात्मक राजनीति के दौर में असम की जनता आज प्रगति व उन्नति की गारंटी का रास्ता चुनेगी।’’

असम में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही यहां सभी 126 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka accuses Election Commission of irresponsibility in Assam and negative politics on BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे