विपक्ष की बैठक में AAP की भागीदारी पर बोले प्रियांक खड़गे- दिल्ली में क्या हो रहा है, इस पर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 17, 2023 14:42 IST2023-07-17T10:18:26+5:302023-07-17T14:42:24+5:30
कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि आज ये दिल्ली में हो रहा है, कल ये कर्नाटक में भी हो सकता है। इसलिए हम केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ हैं।

विपक्ष की बैठक में AAP की भागीदारी पर बोले प्रियांक खड़गे- दिल्ली में क्या हो रहा है, इस पर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं
बेंगलुरु: दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित अध्यादेश को लेकर बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) की भागीदारी पर कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है, इस पर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं। खड़गे ने आगे कहा कि उन्होंने (केंद्र ने) राज्य सरकार की शक्तियां छीनने के लिए जो अध्यादेश का रास्ता अपनाया है, वह ठीक नहीं है।
उन्होंने ये भी कहा कि आज ये दिल्ली में हो रहा है, कल ये कर्नाटक में भी हो सकता है। इसलिए हम केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ हैं। वहीं, बैठक शुरू होने से पहले उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी एक निश्चित विचारधारा के साथ एक साथ आए हैं और हम भारत और संविधान के विचार को संरक्षित करने के लिए एक साथ आए हैं।"
#WATCH | On AAP's participation in the joint opposition meeting in Bengaluru, Karnataka Minister & Congress leader Priyank Kharge says, "We are very clear on what is happening in Delhi. The Ordinance route that they (the Centre) have taken to take away the powers of the State… pic.twitter.com/kMXgivXtD0
— ANI (@ANI) July 17, 2023
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने आगे कहा, "अगर भाजपा को हमारी एकता से दिक्कत है तो इसका मतलब है कि उन्हें डर है कि वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे। आप यह भी देख सकते हैं कि भाजपा और पीएम मोदी का जादू कैसे कम हो रहा है...इससे पता चलता है कि श्री मोदी की लोकप्रियता कम हो गई है, भाजपा को कुछ पता नहीं है और उनकी नीतियां भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं।"
#WATCH | Ahead of the beginning of joint opposition meeting in Bengaluru, Karnataka Minister & Congress leader Priyank Kharge says, "We have all come together with a certain ideology and we have come together to preserve the idea of India and the Constitution. If BJP has a… pic.twitter.com/4YgxdvBgQR
— ANI (@ANI) July 17, 2023
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को साफ किया कि वह दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का संसद में समर्थन नहीं करेगी और देश में "संघवाद को ध्वस्त" करने के केंद्र सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करेगी।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का रुख साफ है कि वह राज्यपालों के जरिए विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने के केंद्र के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगी और उसने संसद में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित अध्यादेश पर विधेयक पेश किये जाने पर इसका विरोध करने का फैसला किया है।
(भाषा इनपुट के साथ)