मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 21, 2018 14:38 IST2018-02-21T14:14:04+5:302018-02-21T14:38:01+5:30

प्रिया प्रकाश और मलयालम फिल्म औरू अडार लव के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Priya prakash Varrier case Supreme Court stayed all the cases pending against her | मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत 

मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत 

नई दिल्ली, 21 फरवरीः सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने बुधवार को मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर को राहत दे दी। दरअसल, एससी ने प्रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ सभी मामलों पर रोक लगा दी है और कहा कि अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

दरअसल, प्रिया प्रकाश और मलयालम फिल्म औरू अडार लव के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रिया प्रकाश ने फिल्म के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस संबंध में प्रिया के वकील हैरिस बीरन ने एससी को बताया था कि अभिनेत्री ने अपने और अपनी फिल्म के निर्देशक के खिलाफ आंध्र प्रदेश में दर्ज प्राथमिकी व महाराष्ट्र में दर्ज चार शिकायतों को खारिज करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

उन्होंने कहा था कि यह गीत केरल में चार दशकों से गाया जा रहा है और केरल में इसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक प्राथमिकी और महाराष्ट्र में चार शिकायतें दर्ज करा दी गईं।

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म ओरू ओडार लव 3 मार्च, 2018 को रिलीज होगी और वह मलयालम फिल्म अभिनेत्री हैं। उनकी फिल्म आ रही है ओरू अडार लव। इसी फिल्म का गाना 'मानिका मलयारा पूवी' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गाने में प्रिया प्रकाश का आंख मारने वाले सीन ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी। रातों-रात पूरे देश में प्रिया प्रकाश के चर्चे होने लगे।

प्रिया अभी केवल 18 साल की हैं और त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी. कॉम फर्स्ट इयर की छात्रा हैं। अपनी डेब्यू फिल्म में भी वह एक स्टूडेंट का किरदार ही निभा रही हैं। 

Web Title: Priya prakash Varrier case Supreme Court stayed all the cases pending against her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे