आरआईएनएल का निजीकरण: जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निर्णय पर पुन: विचार का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 12:59 IST2021-02-07T12:59:58+5:302021-02-07T12:59:58+5:30

Privatization of RINL: Jaganmohan Reddy writes letter to Prime Minister requesting reconsideration of decision | आरआईएनएल का निजीकरण: जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निर्णय पर पुन: विचार का अनुरोध किया

आरआईएनएल का निजीकरण: जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निर्णय पर पुन: विचार का अनुरोध किया

अमरावती (आंध्र प्रदेश), सात फरवरी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के निजीकरण के केंद्र सरकार के कदम की आलोचना के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख उनसे इस फैसले पर पुन:विचार करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि आरआईएनएल का विशाखापत्तनम में इस्पात संयंत्र है।

रेड्डी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की रक्षा की खातिर राज्य सरकार, इस्पात मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि यह उपक्रम 20,000 लोगों को सीधे तौर पर तथा कई लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देता है।

प्रधानमंत्री को शनिवार को लिखे पत्र में रेड्डी ने कहा, ‘‘प्रदेश की रत्न इस कंपनी की रक्षा के लिए आंध्र प्रदेश सरकार इस्पात मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि आप आरआईएनएल विशाखापत्तनम के विनिवेश की योजना पर पुन: विचार करें और संयंत्र को वापस पटरी पर लाने के लिए अवसरों को तलाशें।’’

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आरआईएनएल के निजीकरण का रास्ता हाल में साफ कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा निजीकरण को मंजूरी देना राज्य के लोगों के बीच चर्चा और चिंता का विषय बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Privatization of RINL: Jaganmohan Reddy writes letter to Prime Minister requesting reconsideration of decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे