राजस्थान कांग्रेस में गहलोत का विरोध हुआ तेज, विधायक पृथ्वीराज मीणा ने कहा- सचिन पायलट को सीएम बनना चाहिए
By विकास कुमार | Updated: June 5, 2019 18:26 IST2019-06-05T18:21:01+5:302019-06-05T18:26:35+5:30
पृथ्वीराज मीणा ने कहा कि जाट नाराज हैं, गुज्जर नाराज हैं तो फिर वोट देगा कौन? अशोक गहलोत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि सचिन पायलट को जोधपुर लोकसभा सीट से उनके बेटे के हार की जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत का विरोध हुआ तेज, विधायक पृथ्वीराज मीणा ने कहा- सचिन पायलट को सीएम बनना चाहिए
लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से ही राजस्थान कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है. राहुल गांधी द्वारा अशोक गहलोत की आलोचना के बाद अब कांग्रेस के एक विधायक पृथ्वीराज मीणा ने कहा है कि प्रदेश में सचिन पायलट को अब मुख्यमंत्री का पद संभालना चाहिए क्योंकि उन्हीं के वजह से पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुमत आया था.
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत का अब प्रभाव नहीं रहा. पृथ्वीराज मीणा ने कहा कि जाट नाराज हैं, गुज्जर नाराज हैं तो फिर वोट देगा कौन?
अशोक गहलोत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि सचिन पायलट को जोधपुर लोकसभा सीट से उनके बेटे के हार की जिम्मेवारी लेनी चाहिए.
Congress MLA Prithviraj Meena: Sachin Pilot CM banna chaiye, uski wajah se bahumat aayatha. Unka (Rajasthan CM Ashok Gehlot ) prabhav nahi raha ab. Jat naraz, Gurjar naraz, vote dega kaun? Yuva aadmi CM banta hai kuch karta hai. #Rajasthanpic.twitter.com/2jJmxGDGJ7
— ANI (@ANI) June 5, 2019
सचिन पायलट ने इस पर आश्चर्य जताया था. राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटें जीत ली थी. राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग समिति में अशोक गहलोत के बेटे को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर निशाना साधा था.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रतिद्वंद्विता जारी है.