सुपौल, 30 मई बिहार के सुपौल जिले के करजाईन थाना के हाजत की खिड़की तोड़कर कई कांडों का वांछित एक आरोपी शनिवार की देर रात्रि फरार हो गया।
बीरपुर के पुलिस उपाधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने रविवार को बताया कि करजाईन थाना अंतर्गत बौराहा वार्ड नंबर सात निवासी और कई आपराधिक मामलों में वांछित रहे फरार आरोपी का नाम मोहम्मद मोजाहिर है ।
करजाईन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया और उसे थाना हाजत में बंद कर दिया गया था। देर रात में हो रही जोरदार बारिश एवं अंधेरे का फायदा उठाकर वह हाजत की खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गया ।
उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।