प्रधानमंत्री की नाकामी, केंद्र की ‘जीरो रणनीति’ से पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है देश: राहुल

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:17 IST2021-05-06T21:17:26+5:302021-05-06T21:17:26+5:30

Prime Minister's failure, country is moving towards complete lockdown due to Center's 'zero strategy': Rahul | प्रधानमंत्री की नाकामी, केंद्र की ‘जीरो रणनीति’ से पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है देश: राहुल

प्रधानमंत्री की नाकामी, केंद्र की ‘जीरो रणनीति’ से पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है देश: राहुल

नयी दिल्ली, छह मई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नाकमी’ और केंद्र सरकर की ‘जीरो रणनीति’ की वजह से देश पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए गरीब लोगों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूं। लेकिन प्रधानमंत्री की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रही है। ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकेज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है।’’

राहुल गांधी ने पिछले दिनों भी कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाने और गरीब तबकों को आर्थिक सहायता देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister's failure, country is moving towards complete lockdown due to Center's 'zero strategy': Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे