प्रधानमंत्री केयर फंडः चीन,पाकिस्तान और क़तर से मिले चंदे, रणदीप सुरजेवाला बोले-मोदी सरकार खुलासा करे

By शीलेष शर्मा | Updated: December 16, 2020 19:38 IST2020-12-16T19:35:27+5:302020-12-16T19:38:02+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। 27 देशों से कुल कितने हजार करोड़ रुपए इस फंड के लिए मिले?

Prime Minister's Care Fund China Pakistan Qatar Randeep Surjewala Modi government should disclose | प्रधानमंत्री केयर फंडः चीन,पाकिस्तान और क़तर से मिले चंदे, रणदीप सुरजेवाला बोले-मोदी सरकार खुलासा करे

फंड में दान के लिए प्रतिबंधित चीनी ऐप्स पर क्यों प्रचार किया गया? (file photo)

Highlightsकांग्रेस ने पूछा कि फंड में पाकिस्तान से कितना पैसा आया और किसने दिया?कतर की वह कौन सी दो कंपनियां हैं जिन्होंने इस फंड में दान किया और कितना पैसा मिला?भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स फंड के लिए आखिर क्यों प्रचार किया और दान लिया?

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री केयर फंड को लेकर सरकार सवालों के घेरे में फँस गयी है। सरकार पर कथित आरोप है कि वह दुनिया में फैले भारतीय दूतावासों पर इस बात के लिये दबाव बना रही है कि भारतीय दूतावास अपने देशों से इस फंड में पैसा जुटाने के लिये उस देश की बड़ी कंपनियों को तैयार करें।

इस विवाद में पाकिस्तान ,क़तर और चीन से मिला पैसा भी जुड़ गया है, नतीजा राजनीतिक दल हमलावर होकर पूछ रहे हैं कि सरकार विदेशों से मिले चंदे और उसके स्रोत का खुलासा करे। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला करते हुये कहा कि पीएम केयर फंड का ऑडिट सीएजी से इसी कारण सरकार नहीं करा रही है क्योंकि ऑडिट से उन कारनामों की पोल खुल जायेगी जिसे सरकार छिपा रही है।

कांग्रेस ने पूछा कि दुनिया के 27 देशों से इस फंड में कितने करोड़ का चंदा आया है ,सरकार देश को बताये।क्या सरकार विदेशी कंपनियों से चंदा लेने के बदले में उन विदेशी कंपनियों को किसी रूप में उप कृत कर रही है। सरकार ने विदेशों से प्राप्त हो रहे चंदे को एफसीआरए के दायरे से बाहर क्यों किया है।

यह जानते हुये कि यह छूट का प्रावधान कानून में केवल धर्मार्थ इकाइयों को प्राप्त है। ग़ौरतलब है कि कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष पहले भी सरकार को इस मुद्दे पर घेर चुका है और लगातार सीएजी से ऑडिट कराने की मांग उठा चुका है। 

द क्विंट में प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से सुरजेवाला ने कहा कि, “आरटीआई से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि 27 देशों में भारतीय दुतावासों ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पीएम केयर्स के लिए प्रचार किया भारी भरकम दान लिया जो हजारों करोड़ में है, इसके बावजूद इस फंड को सीएजी, आरटीआई या फिर ऑडिट के दायरे से अलग रखा गया।”

Web Title: Prime Minister's Care Fund China Pakistan Qatar Randeep Surjewala Modi government should disclose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे