प्रधानमंत्री शुक्रवार को मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

By भाषा | Updated: April 29, 2021 19:47 IST2021-04-29T19:47:52+5:302021-04-29T19:47:52+5:30

Prime Minister will preside over the Council of Ministers meeting on Friday | प्रधानमंत्री शुक्रवार को मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री शुक्रवार को मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा किये जाने की संभावना है । सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी ।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर फैलने के बाद केंद्रीय मंत्री परिषद की यह पहली बैठक होगी ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं ।

प्रधानमंत्री इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, दवा उद्योग के प्रमुखों, आक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, तीनों सेनाओं के प्रमुखों आदि से भी कोविड-19 महामारी से निपटने के तौर तरीकों के बारे में चर्चा कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister will preside over the Council of Ministers meeting on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे