आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कल जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्‍त

By भाषा | Updated: January 19, 2021 22:15 IST2021-01-19T22:15:51+5:302021-01-19T22:15:51+5:30

Prime Minister to release first and second installment of housing scheme beneficiaries tomorrow | आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कल जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्‍त

आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कल जारी करेंगे पहली और दूसरी किस्‍त

लखनऊ, 19 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के छह लाख 10 हजार लाभार्थियों को 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्‍यम से जारी करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

मंगलवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि अन्तरित की जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य के लिए गत वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सर्वाधिक नौ राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister to release first and second installment of housing scheme beneficiaries tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे