प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे स्टेशन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक ‘ब्रॉड गेज’ का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Published: January 15, 2021 08:01 PM2021-01-15T20:01:35+5:302021-01-15T20:01:35+5:30

Prime Minister to inaugurate 'Broad Gauge' till the Statue of Unity, a railway station in Gujarat | प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे स्टेशन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक ‘ब्रॉड गेज’ का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे स्टेशन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक ‘ब्रॉड गेज’ का उद्घाटन करेंगे

अहमदाबाद, 15 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास नवनिर्मित केवडिया रेलवे स्टेशन और वड़ोदरा को केवडिया से जोड़ने वाली ‘ब्रॉड गेज’ लाइन का रविवार को डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह उद्घाटन पहले शनिवार को होने वाला था लेकिन उस दिन प्रधानमंत्री कोविड-19 टीकाकरण का देशव्यापी अभियान शुरू करने वाले हैं जिससे इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया।

मुख्यमंत्री ने जामनगर में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 17 जनवरी को नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। वह उसी दिन वड़ोदरा-केवडिया रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।’’

रूपाणी ने कहा कि रविवार को डिजिटल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री केवडिया से आठ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिसंबर 2018 में केवडिया का दौरा किया था जो 182 मीटर ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से करीब पांच किलोमीटर दूर है। उन्होंने रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister to inaugurate 'Broad Gauge' till the Statue of Unity, a railway station in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे