Coronavirus Update:राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, कहा- कोरोना परीक्षण बढ़ाने की बाधाओं को जल्द से जल्द करें दूर

By भाषा | Published: April 26, 2020 06:16 PM2020-04-26T18:16:59+5:302020-04-26T18:16:59+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अनुरोध किया है। उन्होंने पीएम मोदी से देश में इस महामारी पर नियंत्रण के लिये इसके परीक्षण को बढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये तेज गति से काम करने का अनुरोध किया है। 

Prime Minister should remove obstacles to increase corona test as early as possible: Rahul Gandhi | Coronavirus Update:राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, कहा- कोरोना परीक्षण बढ़ाने की बाधाओं को जल्द से जल्द करें दूर

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया अनुरोध (फाइल फोटो)

Highlightsविशेषज्ञों के मुताबिक व्यापक पैमाने पर परीक्षण करना कोरोना वायरस से निपटने का कारगर तरीका है।कांग्रेस परीक्षण का दायरा बढ़ाने की सरकार से लगातार मांग कर रही है। 

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये इसके परीक्षण को बढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये तेज गति से काम करने का अनुरोध किया है। 

गांधी ने रविवार (26 अप्रैल) को इस बारे में विशेषज्ञों की राय का हवाला देते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘इस वायरस से निपटने के लिये इसके संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाना ही कारगर विकल्प है। भारत को अभी एक लाख लोगों में से 40 हजार का परीक्षण कराने के स्तर को बढ़ाना होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक व्यापक पैमाने पर परीक्षण करना कोरोना वायरस से निपटने का कारगर तरीका है। गांधी ने कहा कि भारत में परीक्षण किट की उपलब्ध्ता के बावजूद कुछ बाधायें परीक्षण के दायरे को व्यापक बनाने में आड़े आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस परीक्षण का दायरा बढ़ाने की सरकार से लगातार मांग कर रही है। 

Web Title: Prime Minister should remove obstacles to increase corona test as early as possible: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे