भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 6, 2022 14:37 IST2022-02-06T14:26:11+5:302022-02-06T14:37:02+5:30
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो सीधे लता मंगेशकर के पेडर रोड स्थित आवास प्रभु कुंज पहुंचेंगे और लता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करेंगे।

भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली: भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो ससकते हैं। रविवार की सुबह करीब 8.20 बजे गीतों की अमर आवाज 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हमेशा के लिए खामोश हो गई।
लता जी के सम्मान में केंद्र सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्र का झंडा दो दिनों तक आधा झुका रहेगा।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6.15 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। शिवाजी पार्क का इतिहास रहा है कि वहां विशिष्ठ लोगों का ही अंतिम संस्कार होता है। इससे पहले साल 2012 में जब शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे का निधन हुआ था तो उनका अंतिम संस्कार भी इसी शिवाजी पार्क में हुआ था।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में मुंबई रवाना हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो सीधे लता मगेशकर के पेडर रोड स्थित आवास प्रभु कुंज पहुंचेंगे और लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देंगे और मंगेशकर परिवार के सदस्यों के साथ उनका दुख साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता जी के निधन की सूचना मिलते ही अपने शोक संदेश में कहा था कि मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वे पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। बीच कई बार उनकी तबियत में सुधार की खबरें भी आईं। हालांकि शनिवार को उनकी तबियत एक बार फिर ज्यादा खराब हो गई और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था।