सितंबर में यूएस जाएंगे पीएम मोदी, 22 को ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे

By भाषा | Published: July 18, 2019 04:09 PM2019-07-18T16:09:17+5:302019-07-18T16:09:17+5:30

प्रधानमंत्री मोदी के लिये ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता का क्षेत्र है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है , " भारतीय - अमेरिकी समुदाय सम्मेलन " हाउडी , मोदी " ह्यूस्टन स्थित गैर - लाभकारी ' टेक्सास इंडिया फोरम ' द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है।''

Prime Minister Narendra Modi to address a community summit 'Howdy, Modi!' on September 22 during his visit to the United States. | सितंबर में यूएस जाएंगे पीएम मोदी, 22 को ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे

इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों व टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा

Highlightsहाउडी '' का मतलब " हाउ डू यू डू ? है। इसका इस्तेमाल आमतौर दक्षिण - पश्चिमी अमेरिका में किया जाता है।आयोजकों ने कहा कि मोदी के संबोधन के अलावा इस दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय को दर्शाने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिये अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 22 सितंबर को यहां भारतीय - अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे।

इसके लिये ' हाउडी , मोदी ' नामक कार्यक्रम रखा गया है , जिसके आयोजकों ने यह जानकारी दी। ह्यूस्टन, अमेरिका के सबसे अधिक भारतीय - अमेरिकी आबादी वाले शहरों में से एक हैं। यहां पांच लाख से अधिक भारतीय - अमेरिकी रहते हैं और यह विश्व की ऊर्जा राजधानी है।

प्रधानमंत्री मोदी के लिये ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता का क्षेत्र है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है , " भारतीय - अमेरिकी समुदाय सम्मेलन " हाउडी , मोदी " ह्यूस्टन स्थित गैर - लाभकारी ' टेक्सास इंडिया फोरम ' द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है।''

हाउडी '' का मतलब " हाउ डू यू डू ? है। इसका इस्तेमाल आमतौर दक्षिण - पश्चिमी अमेरिका में किया जाता है। आयोजकों ने कहा कि मोदी के संबोधन के अलावा इस दौरान भारतीय - अमेरिकी समुदाय को दर्शाने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों व टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसकी पहुंच भारत और अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक लोगों तक होगी। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi to address a community summit 'Howdy, Modi!' on September 22 during his visit to the United States.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे