प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर के ग्रामीण से मराठी में की बात

By फहीम ख़ान | Updated: January 18, 2025 18:00 IST2025-01-18T18:00:11+5:302025-01-18T18:00:21+5:30

प्रधानमंत्री ने शनिवार को देशभर के स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया, जिसमें महाराष्ट्र के नागपुर जिले के भिवापुर तहसील के मौजा मल्हापुर, गुट ग्राम पंचायत धापरला (डोये) के रोशन संभाजी पाटिल से भी उनकी बातचीत हुई.

Prime Minister Narendra Modi spoke to a villager in Nagpur in Marathi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर के ग्रामीण से मराठी में की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर के ग्रामीण से मराठी में की बात

नागपुर: "रोशनजी नमस्कार…रोशनजी बोला…" इसी आत्मीय शैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर जिले के स्वामित्व योजना के लाभार्थी से मराठी भाषा में संवाद शुरू किया. प्रधानमंत्री ने शनिवार को देशभर के स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया, जिसमें महाराष्ट्र के नागपुर जिले के भिवापुर तहसील के मौजा मल्हापुर, गुट ग्राम पंचायत धापरला (डोये) के रोशन संभाजी पाटिल से भी उनकी बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री ने मराठी में बातचीत की शुरुआत करते हुए रोशन पाटिल से योजना से मिले लाभ, सरकारी सहायता और विभिन्न फायदों की जानकारी ली. लगभग पांच मिनट के संवाद के दौरान पाटिल ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना प्रमाणपत्र मिला, जिसकी वजह से बैंक से कर्ज लेना आसान हो गया. पाटिल ने बताया कि उन्होंने नौ लाख रुपये का कर्ज लिया, जिसमें कुछ पैसे घर बनाने और कुछ खेती में लगाए. खेती से उन्हें अच्छा लाभ हो रहा है.

संवाद के दौरान जब पाटिल ने बताया कि उनके बेटे शर्विल का जन्मदिन है, तो प्रधानमंत्री ने तुरंत शर्विल को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने पाटिल के परिवार के सदस्यों, उनकी आजीविका और अन्य पहलुओं की भी बड़ी आत्मीयता से पूछताछ की. प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि उन्हें केंद्र सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है. पाटिल ने बताया कि उन्होंने उज्ज्वला गैस योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना का लाभ लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री और सरकार को स्वामित्व योजना के लिए धन्यवाद भी दिया.

Web Title: Prime Minister Narendra Modi spoke to a villager in Nagpur in Marathi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे