Ambedkar Jayanti 2025: पीएम मोदी ने बाबासाहेब को किया याद, 135वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

By अंजली चौहान | Updated: April 14, 2025 09:53 IST2025-04-14T09:49:36+5:302025-04-14T09:53:10+5:30

Ambedkar Jayanti 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Prime Minister Narendra Modi remembers Babasaheb Inspired by Ambedkar, the country is dedicated to social justice | Ambedkar Jayanti 2025: पीएम मोदी ने बाबासाहेब को किया याद, 135वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Ambedkar Jayanti 2025: पीएम मोदी ने बाबासाहेब को किया याद, 135वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Ambedkar Jayanti 2025: आज यानी 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दिन डॉक्टर अंबेडकर का जन्म हुआ था और आज उन्होंने तमाम नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि अंबेडकर की प्रेरणा के कारण ही देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने के लिए समर्पित है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि अंबेडकर के सिद्धांत और विचार ‘आत्मनिर्भर’ एवं विकसित भारत के निर्माण को मजबूत और तेज करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।’’ 

अंबेडकर को अनुसूचित जातियों के सशक्तीकरण के लिए उनके आजीवन संघर्ष और संविधान का मसौदा तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है। एक दलित परिवार में 1891 में जन्मे अंबेडकर एक प्रतिभाशाली छात्र थे, जो विदेश में अध्ययन करने गए थे। भारतीय समाज में उनके द्वारा झेले गए भेदभाव ने उन्हें एक प्रतिबद्ध समाज सुधारक बना दिया। वह भारत के पहले कानून मंत्री थे और 1956 में उनका निधन हो गया।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, राज्यसभा के उप सभापति डॉ हरिवंश, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा एलओपी राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi remembers Babasaheb Inspired by Ambedkar, the country is dedicated to social justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे