लाइव न्यूज़ :

"प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने चुनाव के समय एलपीजी की कीमत में 100 रुपये की कमी की, अगर मुझे वो मिलता तो...", कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने दिया विवादित बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 12, 2024 7:41 AM

कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की अपमानजनक टिप्पणी मजूनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और उन्होंने कीमतों में 100 रुपये की कमी की हैमजूनाथ ने कहा कि अगर मुझे वह मिलता है तो..., भाजपा ने इस बयान का किया जमकर विरोध

चित्रदुर्ग: कर्नाटक कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। जीएस मंजूनाथ ने कहा कि देश की जनता को चुनाव से ठीक पहले एलपीजी की कीमतें कम करने के मोदी सरकरा के कदम पर सवाल उठाना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा मजूनाथ ने कहा, "चुनाव आ रहे हैं और उन्होंने कीमत में 100 रुपये की कमी कर दी है। अगर मुझे वह मिलता है तो... आप अभी ऐसा क्यों कर रहे हैं? मैं यह एक कांग्रेसी के रूप में नहीं बल्कि इस देश के नागरिक के रूप में पूछना चाहता हूं। आप सभी को यह पूछना चाहिए वरना कोई नहीं सुनेगा। जब हम सवाल करना नहीं सीखते हैं, तो हम राज्य में मतदाता होने के पूरी तरह योग्य नहीं बन पाते हैं।''

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, "मैं लोगों से विनती करता हूं, लगभग 15 दिनों में चुनाव शुरू हो जाएगा। आप इस बात से खुश क्यों हैं कि एलपीजी गैस की कीमतें 100 रुपये कम हो गई हैं?"

मंजूनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हैं। उनमें राज्य में सूखे की स्थिति पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सवाल करने की हिम्मत होनी चाहिए न कि प्रधानमंत्री पर कोई बयान देना चाहिए।

कर्नाटक भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया, "नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के गौरवशाली प्रधानमंत्री हैं। पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व शैली की प्रशंसा करती है।लेकिन, कांग्रेस के नेता केवल तभी चिंतित होते हैं जब वे हमारे प्रधानमंत्री को देखते हैं। कांग्रेस प्रमुख खड़गे से लेकर जीएस मंजूनाथ तक ने कई बार पीएम मोदी का अपमान किया है।"

इसके साथ भाजपा की ओर से यह भी कहा गया, "कांग्रेस ने नया संस्कार सीख लिया है! कांग्रेस नेताओं में राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल करने की हिम्मत नहीं है, भले ही राज्य सूखे के कारण संकट में हो। तमिलनाडु कावेरी को छोड़ी जा रही है और बढ़ती कीमतों से कन्नडिगाओं की जेब काट जा रही है।"

इससे पहले बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में विपक्षी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया और कहा कि 'घमंडिया' गठबंधन देश में वर्तमान सरकार द्वारा जिस गति से विकास किया जा रहा है, उससे डरता है।

पीएम मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड के उद्घाटन के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले 'देरी' हुई थी लेकिन 'डिलीवरी' नहीं हुई है। सरकार का फोकस हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाने पर है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से समस्या है। इन विकास परियोजनाओं के कारण उनकी नींद हराम हो गई है। कांग्रेस के पास विकास के बारे में बात करने की ताकत नहीं है। जब मैं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करता हूं, तो वे इसे 'चुनावी रणनीति'कहते हैं।"

टॅग्स :Karnataka Congress MLANarendra Modiकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया