Ram Mandir Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से 1 दिन पहले राम-सेतु पहुंचे, जानें क्या है स्थान का महत्व

By आकाश चौरसिया | Updated: January 21, 2024 11:44 IST2024-01-21T11:14:13+5:302024-01-21T11:44:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह तमिलनाडु में धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई का दौरा किया, जहां राम सेतु बनाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अरिचल मुनाई प्वाइंट पर अनुलोम-विलोम का अभ्यास किया।

Prime Minister Narendra Modi reached Ram Setu a day before the Pran Pratistha ceremony | Ram Mandir Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से 1 दिन पहले राम-सेतु पहुंचे, जानें क्या है स्थान का महत्व

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के अरिचल मुनाई का दौरा कियायह वह स्थान है, जहां राम-सेतु बनाया गया थापीएम मोदी ने अरिचल मुनाई प्वाइंट पर अनुलोम-विलोम का अभ्यास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह तमिलनाडु में धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई का दौरा किया, जहां राम सेतु बनाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अरिचल मुनाई प्वाइंट पर अनुलोम-विलोम का अभ्यास किया। पीएम का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है, जो धनुषकोडी में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर रावण के भाई विभीषण पहली बार भगवान राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी।

कुछ पुरानी कथाएं यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां भगवान राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था। प्रधानमंत्री ने धुनषकुडी का भी दौरा किया, जहां प्रभु राम ने रावण को हराने की शपथ ली थी। यह पवित्र स्थान वो जगह है, जहां से वे लंका के लिए आगे बढ़े थे। वहीं, एक दिन पहले तिरुचिरापल्ली की श्री रंगनाथस्वामी और रामेश्वरम की श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिरभी पहुंचे थे।  

Web Title: Prime Minister Narendra Modi reached Ram Setu a day before the Pran Pratistha ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे