Khel Mahakumbh 2022: पीएम मोदी ने युवाओं दिया मंत्र, कहा- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा

By रुस्तम राणा | Published: March 12, 2022 08:08 PM2022-03-12T20:08:04+5:302022-03-12T20:12:32+5:30

Khel Mahakumbh 2022: युवाओं को सक्सेस मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरी आप सब युवाओं के लिए भी सलाह है- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा!

Prime Minister Narendra Modi inaugurates Khel Mahakumbh 2022 | Khel Mahakumbh 2022: पीएम मोदी ने युवाओं दिया मंत्र, कहा- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा

Khel Mahakumbh 2022: पीएम मोदी ने युवाओं दिया मंत्र, कहा- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटनपीएम मोदी ने युवाओं का बढ़ाया हौंसला, कहा- भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मुझे याद है, 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते खेल महाकुंभ की शुरुआत की थी, तो वो मेरे लिए एक सपने के बीज बोने जैसा था। उस बीज को मैं आज इतने विशाल वटवृक्ष का आकार लेते देख रहा हूँ।  

भारतीय युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं। गोल्ड और सिल्वर की चमक देश के आत्मविश्वास को चमका रही है। टोक्यो ओलंपिक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, टोक्यो ओलंपिक में भारत ने पहली बार 7 मेडल जीते हैं। यही रिकॉर्ड भारत के बेटे-बेटियों ने टोक्यो पैरालंपिक में भी बनाया। भारत ने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 19 मेडल्स जीते। लेकिन, ये तो अभी केवल शुरुआत है। न हिंदुस्तान रुकने वाला है, न थकने वाला है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आज स्टार्टअप इंडिया से लेकर स्टैंडअप इंडिया तक! मेक इन इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ तक! नए भारत के हर अभियान की ज़िम्मेदारी भारत के युवाओं ने खुद आगे बढ़कर उठाई है। हमारे युवाओं ने भारत के सामर्थ्य को साबित करके दिखाया है।

युवाओं को सक्सेस मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरी आप सब युवाओं के लिए भी सलाह है- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा! सफलता का केवल एक ही मंत्र है- ‘लॉन्ग टर्म प्लानिंग, और कंटीन्यूयस कमिटमेंट । न एक जीत कभी हमारा आखिरी पड़ाव हो सकती है, न एक हार।

पीएम मोदी ने कहा, हमने देश की प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें हर जरूरी सहयोग देना शुरू किया। प्रतिभा होने के बावजूद हमारे युवा ट्रेनिंग के अभाव में पीछे रह जाते थे। आज बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 2018 में हमने मणिपुर में देश की पहली नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की। स्पोर्ट्स में उच्च शिक्षा के लिए यूपी में भी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू होने जा रही है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Khel Mahakumbh 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे