प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम व पश्चिम बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की

By भाषा | Updated: March 27, 2021 09:30 IST2021-03-27T09:21:27+5:302021-03-27T09:30:56+5:30

आज विधानसभा चुनाव के पहले फेज में असम के 47 व पश्चिम बंगाल के 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

Prime Minister Narendra Modi appealed to people of Assam and West Bengal to vote in record numbers | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम व पश्चिम बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsइन दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। असम में कुल 3 फेज में मतदान होने हैं जबकि पश्चिम बंगाल में कुल 8 फेज में मतदान होने हैं। 

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू होने पर लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है।

पात्र मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का अनुरोध करता हूं। मैं खासतौर से अपने युवा मित्रों से वोट डालने की अपील करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया। इन सीटों पर मतदाताओं से मैं रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का अनुरोध करता हूं।’’

भाजपा को असम में फिर से सत्ता में आने और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को हराने की उम्मीद है। असम और बंगाल में क्रमश: तीन और आठ चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना दो मई को होगी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाई-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।

बता दें कि आज विधानसभा चुनाव के पहले फेज में असम के 47 व पश्चिम बंगाल के 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इन दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। असम में कुल 3 फेज में मतदान होने हैं जबकि पश्चिम बंगाल में कुल 8 फेज में मतदान होने हैं। 

दोनों ही राज्यों में सुबह के 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि शाम के 6 बजे के बजाय अब साढ़े 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। आधे घंटे वोटिंग का समय ज्यादातर जगहों पर बढ़ा दिया गया है।  

Web Title: Prime Minister Narendra Modi appealed to people of Assam and West Bengal to vote in record numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे