प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे

By भाषा | Published: May 2, 2021 10:00 AM2021-05-02T10:00:14+5:302021-05-02T10:00:14+5:30

Prime Minister Modi to review the state of human resources in the fight against Kovid-19 | प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे

नयी दिल्ली, दो मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कोविड-19 से निपटने के लिए देश में मौजूद मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे और साथ ही इसे बढ़ाने के तरीके पर चर्चा करेंगे।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 3,92,488 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,95,57,457 हो गए जबकि पिछले 24 घंटों में 3,689 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोराना की दूसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्रियों, अधिकारियों, ऑक्सीजन निर्माताओं सहित अन्य हितधारकों के साथ बैठकें की हैं।

पिछले दिनों सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात में उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए कदमों से अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi to review the state of human resources in the fight against Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे