नयी दिल्ली, 18 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन के निधन पर रविवार को दुख व्यक्त किया।
बर्मन (91) का लंबी बीमारी के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी का संदेश ट्वीट किया जिसमें कहा गया, ‘‘असम के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री भूमिधर बर्मन के निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बर्मन असम के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।