'प्रधानमंत्री सामने आइए, चीन का सामना करने का वक्त आ गया', चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद प्रियंका गांधी ने उठाई मांग

By स्वाति सिंह | Updated: June 17, 2020 14:15 IST2020-06-17T13:46:40+5:302020-06-17T14:15:04+5:30

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इसपर प्रियंका गाँधी, राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं, प्रियंका ने कहा कि अब चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।

'Prime Minister comes in front, time has come to confront China', Priyanka Gandhi raised demand after violent clash with Chinese soldiers | 'प्रधानमंत्री सामने आइए, चीन का सामना करने का वक्त आ गया', चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद प्रियंका गांधी ने उठाई मांग

राहुल गांधी ने सवाल किया कि चीन मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं।

Highlightsसोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए।प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं क्योंकि देश की संप्रभुता खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि अब चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जनता सच की हकदार है, उसे ऐसे नेतृत्व की दरकार है, जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो। सामने आइए, नरेंद्र मोदी जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।’’

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की पृष्ठभूमि में बुधवार को सवाल किया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सामने आकर को देश को सच्चाई बताएं और हम सब उनके साथ खड़े हैं। गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘दो दिन पहले हिंदुस्तान के 20 सैनिक शहीद हुए। उन्हें उनके परिवारों से छीना गया है। चीन ने हमारी जमीन हड़पी है। प्रधानमंत्री जी, आप चुप क्यों हैं? आप कहां छिप गए हैं?’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप बाहर आइए। पूरा देश, हम सब आपके साथ खड़े हैं। देश को सच्चाई बताइए। डरिए मत।’’ इससे पहले, उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?’’

Web Title: 'Prime Minister comes in front, time has come to confront China', Priyanka Gandhi raised demand after violent clash with Chinese soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे