पिछली सरकारों ने पी.ए.सी. को खत्म करके प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश की- योगी आदित्यनाथ

By शिवेंद्र राय | Updated: July 12, 2022 16:54 IST2022-07-12T16:47:57+5:302022-07-12T16:54:00+5:30

पिछली सपा और बसपा सरकारों पर जमकर बरसते हुए योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पीएसी को खत्म करने की कोशिश की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए ऐसा किया गया।

previous governments conspired to break the security of state by abolishing the PAC said Yogi Adityanath | पिछली सरकारों ने पी.ए.सी. को खत्म करके प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश की- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsपिछली सरकारों ने पीएसी को खत्म करने की कोशिश की- योगीपीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त किया गया- योगीपीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त किया गया- योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत परेड की सलामी ली। सलामी के पश्चात मुख्यमंत्री ने पीएसी के नए जवानो को संबोधित भी किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ पिछली सरकारों पर जमकर बरसे। योगी ने आरोप लगाया कि पिछली सपा और बसपा सरकारों ने उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने पीएसी बल को पूरी करह समाप्त करने का प्रयास किया। पीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर के प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी तब पुलिस और पीएसी में भर्तियां रुकी हुई थीं। नई सरकार गठन के बाद हमने भर्तियों में तेजी लाई और 162000 जवानों की भर्ती की। अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार में भर्तियों को समय से पूरा भी किया जाता है और पुलिसकर्मियों को समय से पदोन्नति भी दी जाती है ताकि वो बढ़े हुए मनोबल के साथ काम कर सकें।

भाजपा सरकार ने सुविधाएं बेहतर कीं


दीक्षांत समारोह में सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया है। पिछली सरकारों के दौरान न तो आवासीय सुविधाएं उपलब्ध थीं न ही बैरक अच्छे थे। प्रशिक्षण सुविधाओं का भी अभाव था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस कर्मियों की सुविधाओं के लिए बैरक और आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया गया है।

अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि यूपी पुलिस बल और पीएसी में भर्ती की प्रक्रिया को एक साथ जोड़कर प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता का विस्तार करते हुए पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाए गए हैं।

Web Title: previous governments conspired to break the security of state by abolishing the PAC said Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे