राष्ट्रपति 21 से 24 दिसंबर तक केरल के दौरे पर रहेंगे
By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:02 IST2021-12-20T19:02:20+5:302021-12-20T19:02:20+5:30

राष्ट्रपति 21 से 24 दिसंबर तक केरल के दौरे पर रहेंगे
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 से 24 दिसंबर तक केरल के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में दी गई।
बयान में कहा गया कि मंगलवार को राष्ट्रपति कासरगोड में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। 22 दिसंबर को वह कोच्चि में दक्षिणी नौसैन्य कमान द्वारा आयोजित एक अभियानगत प्रस्तुति देखेंगे।
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में पी एन पनिकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।