श्रृंगेरी मठ के दौरे में मंगलुरू में ठहरेंगे राष्ट्रपति
By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:38 IST2021-09-30T22:38:09+5:302021-09-30T22:38:09+5:30

श्रृंगेरी मठ के दौरे में मंगलुरू में ठहरेंगे राष्ट्रपति
मंगलुरू, 30 सितंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चिकमंगलुरू जिले में श्रृंगेरी मठ एवं मंदिर में पूजा करने की खातिर यात्रा के दौरान शहर में दो रात ठहने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त के. वी. राजेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबिक वह सात और आठ अक्टूबर की रात शहर में रूकेंगे। राष्ट्रपति छह अक्टूबर से होने वाले चार दिनों की राज्य के दौरे में यहां दो दिनों के लिए रूकेंगे।
राष्ट्रपति सात अक्टूबर की शाम छह बजकर दस मिनट पर मैसुरू हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वह रात में सर्किट हाउस या निजी होटल में ठहरेंगे।
राजेंद्र ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के निर्देश एवं प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति एवं उनके साथ आने वाले अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने, भोजन एवं अन्य इंतजाम कर दिए गए हैं।
राष्ट्रपति के दौरे के वर्तमान कार्यक्रम के मुताबिक बेंगलुरू एवं चामराजनगर जिले में बिलीगिरी तथा रंगना बेट्टा का दौरा करने के बाद वह सात अक्टूबर की शाम पांच बजकर 20 मिनट पर मैसुरू हवाई अड्डा से रवाना होंगे और शाम छह बजकर दस मिनट पर यहां के हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे।
अगले दिन नाश्ता करने के बाद वह सुबह पौने 11 बजे यहां के हवाई अड्डा आएंगे और विशेष हेलीकॉप्टर से 11 बजकर 40 मिनट पर श्रृंगेरी मंदिर पहुंचेंगे जहां वह पूजा अर्चना करेंगे।
वह अपराह्न सवा तीन बजे श्रृंगेरी से रवाना होंगे और शाम चार बजकर 10 मिनट पर शहर पहुंचेंगे जहां वह रात में विश्राम करेंगे। नौ अक्टूबर को वह नाश्ता करने के बाद पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट पर नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।