राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को जा सकते हैं तिरुमला
By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:44 IST2020-11-16T21:44:24+5:302020-11-16T21:44:24+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को जा सकते हैं तिरुमला
तिरुपति, 16 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करने आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला जा सकते हैं।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चित्तूर में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की गई।
आंध्र प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि विज्ञप्ति में राष्ट्रपति के पहुंचने का समय नहीं बताया गया।
उन्होंने कहा कि दौरे से संबंधित विस्तृत जानकारी दो से तीन दिन के भीतर दिए जाने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।