बारिश से बचने के लिए ठहरा था, पेड़ गिरने से राष्ट्रपति के ओएसडी के चालक की मौत

By भाषा | Updated: May 17, 2020 00:15 IST2020-05-17T00:15:17+5:302020-05-17T00:15:17+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अरशद वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान भारी बारिश शुरू होने के कारण वह बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अचानक उस पर पेड़ गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। अरशद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

President OSD driver died after the tree fell on him | बारिश से बचने के लिए ठहरा था, पेड़ गिरने से राष्ट्रपति के ओएसडी के चालक की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एक विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के 36 वर्षीय कार चालक पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शनिवार को कहा कि हादसा बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के पास हुआ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एक विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के 36 वर्षीय कार चालक पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शनिवार को कहा कि हादसा बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के पास हुआ।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अरशद वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान भारी बारिश शुरू होने के कारण वह बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अचानक उस पर पेड़ गिर गया, जिससे वह घायल हो गया।

अरशद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसके शव को मुर्दाघर में रखा गया है और उसके नमूनों को कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया है। उसका अंतिम संस्कार कोरोना वायरस रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।

Web Title: President OSD driver died after the tree fell on him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे