रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष ने स्वच्छता के क्षेत्र में भारत की प्रगति को सराहा

By भाषा | Published: December 6, 2019 05:37 AM2019-12-06T05:37:58+5:302019-12-06T05:37:58+5:30

रोटरी इंटरनेशनल के एक अधिकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश आम्टे सरीखी हस्तियां बतौर खास मेहमान शिरकत करेंगी। 

President of Rotary International praised India's progress in the field of sanitation | रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष ने स्वच्छता के क्षेत्र में भारत की प्रगति को सराहा

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष ने स्वच्छता के क्षेत्र में भारत की प्रगति को सराहा

Highlightsरोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष मार्क मैलोनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया हैरोटरी इंटरनेशनल देश में पेयजल और स्वच्छता के साथ ही बुनियादी शिक्षा तथा साक्षरता के क्षेत्रों पर खास जोर देते हुए

 गुजरे बरसों में स्वच्छता को लेकर भारत में हुई प्रगति की तारीफ करते हुए रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष मार्क मैलोनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। मैलोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं पिछले 21 साल से भारत आ रहा हूं।

मैं जनवरी 1998 की अपनी पहली भारत यात्रा अब भी याद कर सकता हूं, जब मैं मुंबई हवाई अड्डे के पास की एक होटल में ठहरा था। तब इस जगह के आस-पास के इलाकों में बहुत साफ-सफाई नहीं हुआ करती थी। लेकिन गुजरे बरसों में भारत में स्वच्छता के साथ ही परिवहन के बुनियादी ढांचे और जीवन के कई अन्य क्षेत्रों में गजब का परिवर्तन हुआ है।"

उन्होंने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल देश में पेयजल और स्वच्छता के साथ ही बुनियादी शिक्षा तथा साक्षरता के क्षेत्रों पर खास जोर देते हुए अलग-अलग गतिविधियां चला रहा है। अमेरिका के अलाबामा प्रांत से ताल्लुक रखने वाले मैलोनी रोटरी इंटरनेशनल के यहां शुक्रवार से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने इंदौर आये हैं।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में मेजबान भारत के साथ श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान के नुमाइंदे भाग ले रहे हैं। रोटरी इंटरनेशनल के एक अधिकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश आम्टे सरीखी हस्तियां बतौर खास मेहमान शिरकत करेंगी। 

Web Title: President of Rotary International praised India's progress in the field of sanitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे