विरार अस्पताल हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: April 23, 2021 12:43 IST2021-04-23T12:43:43+5:302021-04-23T12:43:43+5:30

President mourns death of people in Virar Hospital accident | विरार अस्पताल हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया

विरार अस्पताल हादसे में लोगों की मौत पर राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मौत की घटना पर गहरा शोक प्रकट किया और अन्य मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की ।

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘विरार के कोविड अस्पताल में आग लगने से मरीज़ों के हताहत होने के समाचार से बहुत दुःख हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस हृदय विदारक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’

उल्लेखनीय है कि कि विरार में शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई। आग अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में लगी। घटना के वक्त आईसीयू में 17 मरीज थे। चार मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President mourns death of people in Virar Hospital accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे