राष्ट्रपति कोविंद ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया

By भाषा | Published: January 23, 2021 01:36 PM2021-01-23T13:36:41+5:302021-01-23T13:36:41+5:30

President Kovind unveils portrait of Subhash Chandra Bose | राष्ट्रपति कोविंद ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया

राष्ट्रपति कोविंद ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया

नयी दिल्ली, 23 जनवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनके एक चित्र का अनावरण किया।

उल्लेखनीय सरकार नेताजी जी की जयंती 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रही है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया।’’

इससे पहले, राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर पर उनको सादर नमन। उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को "पराक्रम दिवस" ​​के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आज़ादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind unveils portrait of Subhash Chandra Bose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे